फिरोजपुर CIA पुलिस ने हथियारों के साथ कार पर आते 2 व्यक्तियों को किया काबू

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 02:37 PM (IST)

फिरोज़पुर(कुमार): सीआईए स्टाफ फिरोज़पुर  की पुलिस ने सीनियर सिपाही रणजीत सिंह के नेतृत्व में हथियारों से लैस होकर कार पर आ रहे 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सीनियर सिपाही रणजीत सिंह कुमार देने की नियत से उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की । यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी.  सरदार चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि सीआईए स्टाफ फिरोज़पुर  के सीनियर सिपाही रणजीत सिंह के नेतृत्व में जब सीआईए स्टाफ  की पुलिस शहीद उधम सिंह चौक फिरोज़पुर शहर की एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। 

उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि एक्स यू वी 300 सफेद रंग की पंजाब नंबर की एक गाड़ी पर 2 युवक अवैध हथियार से लेकर घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस पार्टी को मल्लवाल रोड पर बाबा डेरी के पास वह संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी चालक ने गाड़ी को रोकने की जगह रणजीत सिंह को मार देने की नियत से उसे कुचलने की कोशिश की तो रणजीत सिंह ने अपना बचाव करते हुए अपनी सर्विस राइफल के साथ नामजद व्यक्तियों की गाड़ी के टायर पर तीन फायर किए और गाड़ी पंचर हो गई। इसी बीच पुलिस पार्टी द्वारा अमरीक  पुत्र जोगिंदर तथा सुखदेव सिंह पुत्र बाज को काबू कर लिया और तलाशी लेने पर उनसे एक पिस्टल इटली मेड जिसमें एक मैगजीन व 2 कारतूस थे और एक देसी 32 बोर का पिस्तौल जिसमें मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस से थे, बरामद किए । पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ़ पुलिस ने थाना सिटी में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं औरआर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News