5300 टन यूरिया से लदी 2 ट्रेनें पहुंचने पर किसानों में खुशी की लहर

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 11:06 AM (IST)

लुधियाना(गौतम): बुधवार को 5300 टन यूरिया से लदी 2 ट्रेनें लुधियाना पहुंचने पर किसानों में खुशी की लहर फैल गई। क्योंकि यूरिया खाद की कमी के कारण गेहूं व आलू की फसल बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी। मुख्य कृषि अफसर डा. नरिंदर सिंह बैनीपाल ने बताया कि यूरिया से भरी एक ट्रेन खन्ना रेलवे स्टेशन व दूसरी लुधियाना स्टेशन पहुंची, जबकि आने वाले दिनों में और भी यूरिया से लदी ट्रेनें पहुंच रही है। 31 अक्तूबर तक जिले में यूरिया का सिर्फ 7 प्रतिशत व डी.ए.पी. का करीब 71 प्रतिशत स्टॉक बचा था।

डा. बैनीपाल ने बताया कि हालांकि ट्रकों के जरिए भी यूरिया खाद को मंगवाया जा रहा है, लेकिन इससे किसानों की जरूरत पूरी नहीं हो रही है। जिला लुधियाना में गेहूं की बुआई करीब 2.5 लाख हेक्टेयर में हुई है, आलू करीब 13,500 हेक्टेयर में व कुछ अन्य फसलें उगाई गई है। इन फसलों के लिए 1.10 लाख टन यूरिया की जरूरत थी और 65 हजार टन की मांग थी। खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले की सहकारी सभाओं में 47,432 टन यूरिया की मांग है।

Sunita sarangal