खालिस्तान टाइगर फोर्स के अर्शदीप सिंह का भाई दिल्ली एयरपोर्ट से काबू

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 12:28 PM (IST)

मोगा (आज़ाद): मोगा पुलिस की तरफ से खालिस्तान टाइगर फोर्स के कैनेडा मे रहते अर्शदीप सिंह के भाई बलदीप सिंह के ख़िलाफ़ मोगा पुलिस की तरफ से ऐल.ओ.सी. जारी की गई थी, जिसे अब दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से काबू किया गया। वह स्टडी वीज़ा पर कैनेडा जाने वाला था। इस संबंध में ज़िला पुलिस प्रमुख ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि मोगा पुलिस की विशेष टीम की तरफ से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर तीन पॉइंट 30 बोर विदेशी पिस्तौल और एक 9 ऐम.ऐम. पिस्तौल के अलावा 4 मैगज़ीन, 8 कारतूस और एक छोटा थैला बरामद किया गया। बताया गया बलदीप सिंह कई मामलों में अपेक्षित था। इस संबंधी आगे जानकारी देते ध्रुमन और ऐस.पी.आई. जगतप्रीत सिंह ने बताया कि अर्शदीप सिंह विदेश कैनेडा में ही बैठ कर मोगा और साथ लगते कई जिलो में बिजनैसमैनों को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगता है।

जिला मोगा के सुपरशाइन शोरूम के मालिक के कत्ल, दयालपुरा में डेरा प्रेमी मनोहर लाल के कत्ल, सुखा लंबे गैंगस्टर के कत्ल और फिलौर में मंदिर के पंडित पर जानलेवा हमलो में अर्शदीप सिंह का पूरा सहयोग था। अर्शदीप सिंह के ख़िलाफ़ अलग -अलग जिलों में 11 के करीब मुकदमे दर्ज हैं। बलदीप सिंह जोकि अर्शदीप सिंह का भाई है, को माननीय कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद वह ग़ैर -उपस्थित हो गया था, जिसके लिए मोगा पुलिस की तरफ से उसकी लगातार खोज जारी थी, जिस अधीन मोगा पुलिस को जानकारी मिली कि अर्शदीप सिंह और बलदीप सिंह द्वारा पंजाब में वारदातों करने के लिए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सरहद के द्वारा भारी विदेशी हथियारों की खेप मंगवाई गई है। जिस पर कार्यवाही करते हुए मोगा पुलिस की टीम ने बी.ऐस.ऐफ. के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए इस मामले की जांच की।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News