Article 370: हाई अलर्ट पर पंजाब, पुलिस की छुट्टियां रद्द

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 03:46 PM (IST)

चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को हटाने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है, उसने पुलवामा जैसे हमले की धमकी दी है। इमरान खान की धमकी के बाद जहां पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस कारण पंजाब पुलिस की छुट्टियां भी 20 अगस्त तक रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य में सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए चौंकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पंजाब में लगती भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।



सूत्रों मुताबिक केंद्रीय खुफिया एजैंसी ने पंजाब पुलिस को भी अलर्ट किया है कि जम्मू-कशमीर में बदले हालात के मद्देनजर और स्वतंत्रता दिवस के चलते विशेष सुरक्षा प्रबंध यकीनी बनाए जाने की जरूर है, इसीलिए पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने सभी जिलों के पुलिस कमिश्ररों को एक पत्र लिखकर कहा है कि 15 अगस्त तक सार्वजनिक स्थानों, शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थाओं, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मल्टीपलैक्स, सिनेमा घरों, बाजारों सहित धार्मिक स्थानों के आसपास चौंकसी बढ़ा कर शरारती तत्वों पर सख्त नजर रखी जाए। 

Vaneet