सावधान! धूप वाले चश्में इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरूर पढ़े ये खबर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2015 - 09:58 AM (IST)

लुधियाना (मीनू): अगर आप धूप में चश्मों का करे रहे है इस्तेमाल तो ये खबर आपके लिए है। अक्सर धूप से बचने के लिए आम तौर पर लोग सड़क किनारे बिक रहे धूप के प्लास्टिक के चश्मे इस्तेमाल करते हैं, जोकि आंखों के लिए खतरनाक साबित हो रहे है। 
 
आई स्पैशलिस्ट के मुताबिक ऐसे प्लास्टिक के धूप के चश्मों का ज्यादा इस्तेमाल अंधापन भी ला सकता है। उनका कहना है कि ऐसे चश्मे न तो मानकों के मुताबिक तैयार  किए जाते हैं और न ही इनकी बनावट और कटिंग ऐसी होती है कि सूरज की यू.वी. किरणों को रोक सकें। 
 
आंखों के विशेषज्ञ डा. निखिल बांसल का कहना है कि सड़क के किनारों पर बिकने वाले प्लास्टिक के धूप के चश्मों में यू.वी. बलॉकर नहीं होता। ये किरणों को रोकने में असमर्थ होते हैं, जिससे नर्म और कलर लैस यू.वी. किरणों के प्रभाव में आ जाते हैं। इससे सिर दर्द,माइग्रेन, आंखों में दर्द जैसी समस्याएं आ जाती हैं। 
 
25 साल की उम्र तक के युवा इससे अधिक ग्रस्त होते हैं। उनकी आंखों के लैंस नर्म होते हैं। ऐसे चश्मों के इस्तेमाल से यू.वी. रेज आंखों पर बुरा असर डालती हैं। इससे आंखों का धुंधलापन जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। ब्रांडेड कंपनियों के चश्मे ही इस्तेमाल में लाने चाहिएं क्योंकि कंपनियों द्वारा इनकी बनावट और कटिंग ऐसी होती है कि इनमें रेज बलॉकर होता है और ये चश्मे मानक के मुताबिक तैयार किए जाते हैं। प्लास्टिक के धूप के चश्मों के ये हैं नुक्सान सिर दर्द, आंखों में दर्द, आंखों में धुंधलापन, मोतियोबिंद, माइग्रेन।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News