एआरटीओ मोहाली ने अमरनाथ यात्रियों से वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 07:23 PM (IST)

नंगल(राजवीर): देशभर से अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर पंजाब में टोल टैक्स के साथ सरकार से अलग अलग  खास सुविधाओं की मांग करने वाले हिन्दू संगठन शिव सेना पंजाब के अपने ही गढ़ समझे जाने वाले जिला रूपनगर में ही आज अमरनाथ यात्रियों को खूब परेशान किया गया। यूपी के बदायूं से आयी 2 बसों को एआरटीओ मोहाली ने यहां करीब 2 घंटे तक रोके रखा व फिर भारी जुर्माना वसूल कर बसों को छोड़ा गया।

नंगल में आज करीब 2 घंटे तक अमरनाथ यात्रा को जा रहे 2 बसों में सवार यात्रियों को परेशान किया गया। उन्हें यहा मोहाली के एआरटीओ ने रोके रखा व बाद में हजारों रुपये की पैनल्टी लगा कर छोड़ा गया है। अमरनाथ यात्रियों की मदद के लिए यहा के एक कांग्रेसी नेता ने विशेष भूमिका अदा की। 

एआरटीओ को तुरंत किया जाए सस्पेंड
उधर यह मामला शिव सेना पंजाब के जिला अध्य्क्ष नीतिन नंदा तक पहुंचते ही उन्होंने इस बात का कड़ा नोटिस लिया। शिव सेना पंजाब ने अमरनाथ यात्रियों को परेशान करने वाले एआरटीओ मोहाली को तुरंत सस्पेंड करने की मांग की है। इसके साथ साथ यात्रियों की बसों से टैक्स की दलाली व सौदा करने वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की बात करते राज्य स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

एआरटीओ मोहाली ने अमरनाथ यात्रियों से वसूला जुर्माना
शिव सेना पंजाब के जिला अध्यक्ष व विधानसभा श्री आनंदपुर साहिब के शिवसेना इंचार्ज नीतिन नंदा ने जारी प्रेस बयान में कहा कि शिव सेना पंजाब पिछले कई दिनों से अमरनाथ यात्रियों को यात्रा के दौरान टोल मुक्त व सुविधाएं देने की मांग सरकार से कर चुकी है जिसमें काफी कामयाबी भी मिली, लेकिन आज नंगल में अमरनाथ यात्रियों की बदायूं यूपी से आई बसों को रोककर टैक्स के नाम पर मोहाली आरटीओ के इशारे पर तंग करने का मामला सामने आया है । उन्होंने कहा हम सरकार से मांग की कि अमरनाथ की यात्रा करने वालों को तंग करने वाले उक्त अधिकारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए। उधर इस मामले में आरटीओ सुखविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने बसों से बनता जुर्माना वसूला है। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार ही कार्रवाई की गई है।

Punjab Kesari