कोरोना के बहाने केजरीवाल की पंजाब में दस्तक, वीडियो में सुनिए क्या कहा

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 12:56 PM (IST)

चंडीगढ़: दिल्ली का दिल जीतने वाले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अब कोरोना महामारी के बहाने पंजाब में दस्तक दे दी है। केजरीवाल ने एक वीडियो सांझी की है, जिसमें कहा गया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ता हर गली-मोहल्ले, गांवों के घर-घर में जाकर लोगों को ऑक्सीमीटर बांटेंगे।

केजरीवाल ने वीडियो में कहा है कि कोरोना वायरस से सबसे पहले व्यक्ति की ऑक्सीजन घटती है। इसलिए पार्टी के वर्कर पंजाब के लोगों के घरों में जाकर उनकी ऑक्सीजन की जांच करेंगे और यदि किसी व्यक्ति में ऑक्सीजन की कमी पाई जाती है तो उसे अस्पताल लेजाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी जिससे ऑक्सीजन का सिलैंडर लगा कर व्यक्ति की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई तो जीती जा सकती है, यदि सभी सरकारें, समाज और पार्टियां एक होकर लड़ें। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की है कि लोग इस काम में पार्टी के वर्करों का साथ दे जिससे राज्य से कोरोना महामारी को खत्म किया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News