मजीठिया से माफी मांगने के बाद केजरीवाल का पहला पंजाब दौरा अक्तूबर में

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 03:06 PM (IST)

जालंधर: विक्रम मजीठिया से नशा तस्करी के लगाए आरोपों की माफी मांगने के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अक्तूबर में पहली बार पंजाब आ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार केजरीवाल अपने इस दौरे दौरान भगवंत मान और मनीष सिसोदिया के साथ पंजाब में बड़ी रैली करेंगे। यह रैली सुखपाल खैहरा की रैली के मुकाबले पर रखी गई है। इसका उद्देश्य 2019 में होने वाले लोकसभा मतदान से पहले पंजाब के वालंटियरों और वर्करों को लामबंद करना है। 

यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल इस रैली दौरान लोकसभा मतदान के लिए पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकते हैं। इस रैली में अन्ना हजारे मुहिम के साथ जुड़े वालंटियरों के शामिल होने की बात भी कही जा रही है। उल्लेखनीय है कि अमृतसर अदालत में चल रहे मानहानि केस में केजरीवाल ने 15 मार्च को अदालत में पत्र भेज कर माफी मांगी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News