सुखबीर बादल को लेकर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 11:54 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रैस कॉन्फ्रैंस का संबोधन किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब बहुत बुरे आतंकवाद के दौर से गुजरा है, इसलिए राज्य की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि वह पंजाब के हर वर्ग को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि राष्ट्रीय और अंदरूनी सुरक्षा को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब एक सरहदी राज्य है और इसकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जाएगा। सुखबीर बादल को लेकर आज केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह कुछ भी बोल देते हैं उनका दिमाग खराब हो गया है। 

यह भी पढ़ें : जालंधर में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की रेड, हजारों की दवाइयां जब्त

केजरीवाल ने कहा कि सरहद पार से पंजाब में नशा आता है, ड्रोन आते हैं, टिफिन बम आते हैं। यह सब उस समय पर होता है, जब उधर के लोग इधर के कुछ लोगों को खरीद लेते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ईमानदार होगी तो बिकेगी नहीं और किसी भी हालत में सरहद पार से नशा, ड्रोन इस तरफ नहीं आएंगे। यदि बेअदबी घटनाओं के आरोपियों को सजा मिली होती तो दरबार साहिब में बेअदबी करने की किसी की हिम्मत न होती।

यह भी पढ़ें : बदला मौसम का मिजाज, दोपहर को गर्मी और शाम को ठंड का अहसास

उन्होंने कहा पंजाब पुलिस अच्छी है, सरकारी टीचर अच्छे हैं लेकिन अपने निजी फायदे के लिए नेता इन्हें काम नहीं करने देते। उन्होंने कहा बीजेपी और कांग्रेस आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे। सुरक्षा के मामले में कोई राजनीति नही होनी चाहिए। एस.वाई.एल के मुद्दे बोले कि इसे शुरू भी इन दोनों पार्टियों के लोगों ने किया था। उन्होंने सवाल किया कि अकाली, कांग्रेस और भाजपा ने क्यों यह मुद्दा हल नहीं किया? यह पार्टियां हल करना नही चाहती। एस.वाई.एल पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस मुद्दे को आपसी बातचीत से हल किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : यात्रियों के अहम खबरः इस तारीख से शुरू होंगी आदमपुर से जयपुर-दिल्ली फ्लाइट

अमृतसर पूर्वी में मजीठिया और सिद्धू दोनों हार रहे हैं। वहां पर आप की उम्मीदवार जीत रहे हैं। चन्नी के बारे में उन्होंने कहा कि वह आज कल सो नहीं पा रहे। उनके सपने में केजरीवाल आता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लागू की गई नई एक्सिस पॉलिसी से गैर कानूनी ढंग से बिक रही शराब का धंधा बंद होगा। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News