बेटी के जन्म लेते ही ससुरालियों ने की 20 लाख की मांग, पैसे न मिलने पर किया ये घिनौना काम

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 11:59 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): अमृतसर पुलिस ने रानी का बाग निवासी परिवार के खिलाफ दहेज की मांग करने पर विवाहिता के पति सास और ससुर पर केस दर्ज किया है l अभी तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है l घटना का रहस्यमई पहलू यह भी है कि लड़की पक्ष से ससुराल वालों ने 20 लाख रुपए की मांग इसलिए कर दी थी कि विवाहिता के घर बेटी पैदा हुई थी और उसके भविष्य की गारंटी के लिए 20 लाख की मांग की गई थी l

जानकारी के मुताबिक अमृतसर के दुर्गियाना आबादी के निवासी इंदरजीत अरोड़ा की बेटी की शादी रानी का बाग निवासी सबल मेहरा पुत्र विपन मेहरा के साथ वर्ष 2013 को की थी l विवाह के समय ससुराल वालों ने जो भी मांग की उसे वधू पक्ष की ओर से यथासंभव पूरा किया गया इसके साथ इस शादी में अपनी हैसियत से अधिक बढ़ चढ़कर धूमधाम से शादी की गई l इसमें ससुराल पक्ष के लोगों को कीमती जेवरात भी दिए गए और ससुराल पक्ष की मांग के मुताबिक लाखों रुपए नकदी भी दी गई l

पुलिस को दी गई सूचना में लड़की के पिता इंद्रजीत अरोड़ा ने अपने बयान में कहा कि विवाह के उपरांत लड़के के पिता-माता और उसके रिश्तेदार दहेज की मांग करने लगे l इसी बीच 2 लाख रुपए नगद भी दिए लेकिन इसके बावजूद भी ससुराल परिवार का लालच बढ़ता ही चला गया और उन्होंने एक कार की मांग शुरू कर दी l लड़के के माता-पिता ने इस बात के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया जिसे मैंने देने से इंकार कर दिया l इसके बाद उन्होंने लड़की को हर रोज ताने और धमकियां देने शुरू कर दिए l इसी बीच विवाहित दंपति के एक बेटी ने जन्म लिया l बेटी के जन्म लेते ही ससुराल वालों ने फिर चिल्लाना शुरू कर दिया और उसी मौके पर ही 20 लाख रुपए की यह कह कर मांग रखी कि कि उनके लड़की पैदा हुई है l हमें इसके आने वाले भविष्य की आज ही गारंटी चाहिए l इस पर लड़की के पिता ने कहा कि मैं पहले भी उन्हें काफी पैसा दे चुका हूं अब मैं और पैसे नहीं दे सकता l पैसे ना देने पर गुस्सा खाकर ससुराल वालों ने 6 दिन की बच्ची और मेरी बेटी को बीमार हालत में ही दिल्ली से अकेले ही ट्रेन पर बिठा दिया और मायके अमृतसर भेज दिया और विवाहिता का पति  विदेश निकल गया l उस समय बच्चे की उम्र 6 दिन और और लड़की अभी ऑपरेशन के जख्मों को ही सह रही थी और सिजेरियन हालत में थी l 

इसके उपरांत ससुराल वालों द्वारा लड़की को ले जाने से इंकार कर दिया l अक्टूबर 2014 को विवाहिता का पति सबल मेहरा उनको लेने के लिए दोबारा अमृतसर आया और गारंटी दी कि अब लड़की को तंग नहीं करेगा और ना ही उसके घर वाले परेशान करेंगे लेकिन उसने इसके साथ ही 15 लाख रुपए की मांग एक फ्लैट लेने के लिए की थी l लड़के के निवेदन पर तरस खाकर उसे 5 लाख रुपए दे दिए गए लेकिन उसके बाद कार लेने की मांग फिर शुरू हो गई l

आखिरकार दहेज की मांगे पूरी ना होने के कारण विवाहिता को धोखे से उसके मायके दोबारा वापस भेज दिया गया इसके बाद कई बार मीटिंग में हुई लेकिन पैसे की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि लड़की पक्ष द्वारा उसे पूरी करने से इंकार कर दिया l इस संबंध में पुलिस द्वारा की गई जांच के उपरांत लड़की के पति सबल मेहरा, पिता विपन मेहरा, माता इंदु मेहरा निवासी 135.बी रानी का बाग पर धारा 498/406 के अंतर्गत केस रजिस्टर्ड कर दिया गया l पुलिस द्वारा अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News