आशा वर्करों ने हलका विधायक को सौंपा मांग पत्र, वेलनेस सेंटर के लिए कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 05:41 PM (IST)

बुढलाडा (बांसल): आशा वर्करों और फैसिलिटेटर की तरफ से अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के नाम और हलका विधायक बुद्धराम को मांग पत्र सौंपा। इस मौके ब्लाक प्रधान किरणजीत कौर टाहलिया ने बताया कि सरकार की तरफ से आशा वर्करों को 2500 रुपए मान भत्ता ऐलान किया गया था जो अब तक उन्हें नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि एन.एच.आर.एम. की नौकरी में आशा वर्करों के लिए कोटा आरक्षित रखा जाए। उसी तरह पंजाब की हर नौकरियों में उनके लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि आशा वर्करों और आशा फैसिलिटेटर और सेहत विभाग के स्टाफ का काफी समय वेक्सीनेशन और सैंपलिंग में गुजर जाता है जिस कारण बाकी रहती सेहत सहूलियतें काफी प्रभावित हो रही हैं। 

यह भी पढ़ेंः गर्मी शुरू होते ही गरहाने लगा बिजली संकट, लोगों ने नई बनी सरकार को कोसा

करोड़ों रुपए की लागत के साथ बनाए वैलनेस सैंटर सफेद हाथी बन रहे हैं। इस संबंधी उच्च अधिकारी भी आंखें मूंदे बैठे हैं। उन्होंने मांग की कि वेक्सीनेशन हफ्ते में 7 दिन की बजाय 2 दिन की जाए ताकि बाकी स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बनाए रखा जा सके। इस मौके कुलजीत कौर, निर्मल रानी, मनजीत कौर बरेटा, अजीतपाल कौर, गीता रानी, सन्दीप कौर हीरो खुर्द, माड़ो कौर, भुपिन्दर कौर, सतवीर कौर, राज कौर, जयदीप कौर, लखविन्दर कौर के अलावा बड़ी संख्या में आशा वर्कर मौजूद थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila