ASI तथा बिचौलिया रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 04:06 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने एंटी नारकोटिक्स सेल जालंधर में तैनात ए.एस.आई. सरबजीत सिंह और उसके बिचौलिए लुड्डन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उक्त ए.एस.आई और बिचौलिए को जालंधर के सुमन चौहान की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त ए.एस.आई और बिचौलिया एक लाख रुपए की माँग कर रहा था । उसने धमकी भी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो उसके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ब्यूरो की टीम ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी ए.एस.आई. और उसके बिचौलिये को रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।

Vatika