8000 की रिश्वत लेता ASI काबू

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 08:26 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना): विजीलैंस ब्यूरो फिरोजपुर रेंज की टीम ने पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. को 8000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया। जिला मोगा के गांव डाला निवासी सुखचैन सिंह पुत्र जबरजंग सिंह ने विजीलैंस टीम को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई अमृतपाल सिंह के दोस्त राहुल राठौड़ के खिलाफ नाबालिगा को भगाने के आरोप में थाना लक्खोके बहिराम में मामला दर्ज था।

इस मामले में उसके भाई अमृतपाल सिंह को बेवजह फंसाने की साजिश की जा रही थी। ए.एस.आई. पवन कुमार उसके भाई अमृतपाल सिंह को इस केस में नामजद न करने की एवज में बार-बार रिश्वत की मांग कर रहा था। सुखचैन के अनुसार ए.एस.आई. के  कई बार रिश्वत मांगने पर उसने विजीलैंस की टीम को लिखित शिकायत दी थी।

पुलिस टीम ने सुखचैन सिंह के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए ए.एस.आई. पवन कुमार को सुखचैन सिंह से 8000 रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। ए.एस.आई. पवन कुमार के खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो फिरोजपुर रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Vatika