14 हजार रुपए रिश्वत लेता ASI रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 10:18 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): विजीलैंस ब्यूरो पटियाला की पुलिस ने एस.एस.पी. जसप्रीत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में थाना अनाज मंडी के ए.एस.आई. गुरमेल सिंह को 14 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में विजीलैंस ने ए.एस.आई. गुरमेल सिंह के अलावा हवलदार हरजिंद्र सिंह और दर्जा चार कर्मचारी अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

विजीलैंस ब्यूरो के पास तरनजीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी अचल नगर सरहिंद रोड पटियाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह भारत नगर पटियाला में मोबाइलों की दुकान करता है और उसके खिलाफ शराब का झूठा पर्चा दर्ज करने का डरावा देकर 30 हजार रुपए की मांग की गई। सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ। शिकायतकर्ता तरनजीत सिंह 14 हजार का इंतजाम कर पाया जिस पर ए.एस.आई. गुरमेल सिंह थाना अनाज मंडी पटियाला को विजीलैंस ब्यूरो के डी.एस.पी. के.डी. शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने सरकारी और प्राइवेट गवाहों की उपस्थिति में 14 हजार रुपए समेत गिरफ्तार कर लिया। 

Anjna