कैरम बोर्ड में मोबाइल छुपाकर कैदी को देने पहुंचा एएसआइ गिरफ़्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 05:23 PM (IST)

फिरोजपुर:  फिरोजपुर केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू को कैरम बोर्ड में छिपाकर छह मोबाइल, चार्जर, डाटा केबल और हेडफोन देने आए एएसआइ व उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में एएसआइ, दो साथियों व गैंगस्टर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। गांव मौलकजादा थाना अमरीखास जिला फाजिल्का निवासी एएसआइ राकेश कुमार, बठिंडा के गुरुनानक पुरा निवासी सोनू व दादरी गेट रामगंज मोहल्ला निवासी दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। 

38,000 रुपये नकद भी हुए बरामद 
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट इकबाल सिंह ने बताया कि फाजिल्का में तैनात एएसआइ राकेश कुमार अपने दो साथियों के साथ मंगलवार को जेल में आया था। एएसआइ राकेश ने बताया कि वह एनजीओ चलाता है और समाज भलाई का काम करता है। वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए जेल के मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट, मास्क और शीशियां सैनिटाइजर देने आया है। साथ ही हवालाती दीपक उर्फ टीनू को कैरम बोर्ड देना है। जेल सुपरिंटेंडेंट ने सामान देने की इजाजत दे दी। कैरम बोर्ड कुछ भारी लगा। इस पर बारीकी से जांच की तो उसमें छिपाकर रखे छह मोबाइल फोन, तीन हेडफोन, दो चार्जर और दो डाटा केबल मिलीं। इसके बाद पुलिस ने एएसआइ राकेश कुमार, सोनू और दीपू को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दीपू से 38,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी मिला। इकबाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से बरामद सामान सीज कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी दीपू पर पहले से ही कई केस चल रहे है। ऐसे पुलिस ने बयान के आधार पर, आरोपियों को जेल अधिनियम, 1894, 420, 511 आईपीसी की धारा 52-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Author

Riya bawa