ASI के अजब कारनामे, 'सड़कों पर खड़े लोगों के छीने फोन, गाड़ियों के तोड़े वाइपर'

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 02:31 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : चंडीगढ़ पुलिस के एक ए.एस.आई. ने सैक्टर-17 स्थित सब्जी के गेट पर वीरवार को जमकर हंगामा किया। ए.एस.आई. ने गाडिय़ों के वाइपर तोड़ दिए ओर लोगों के मोबाइल फोन छीन लिए। लोगों ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। लोगों का आरोप था कि ए.एस.आई. नशे में था। पी.सी.आर. जवानों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करने वाले ए.एस.आई. को बड़ी मुश्किल से काबू किया और अस्पताल में दाखिल करवाया। जांच में सामने आया कि ए.एस.आई. मानिसक रूप से परेशान चल रहा है।
PunjabKesari
यू.टी. पुलिस विभाग की ड्यूटी लगाने में लापरवाही भरा रवैया सामने आया है। वहीं लोगों ने हंगामा करने वाले ए.एस.आई. को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस के अनुसार एस.आई. कुछ समय से मानसिक परेशानी से गुजर रहा है। ए.एस.आई. जसवीर सिंह का पी.जी.आई. के साइकैट्रिक डिपार्टमैंट में इलाज भी चल रहा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर ए.एस.आई. की ड्यूटी दूसरे विंग में लगी है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से वह बस स्टैंड की सब्जी मंडी में तैनात था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News