3 हजार रुपए रिश्वत लेता ASI रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 03:27 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): विजीलैंस ब्यूरो पटियाला की टीम ने सेंचुरी इन्कलेव चौंकी के ए.एस.आई. बलवीर सिंह को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने का दावा किया है। विजीलैंस ब्यूरो ने थाना पटियाला में पी.सी. एक्ट 1988 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।

इस मामले में रिटायर्ड नायब सूबेदार विजय कुमार पुत्र राम सिंह निवासी छोटी रौणी तहसील और जिला पटियाला ने विजीलैंस ब्यूरो को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके विरुद्ध थाना पस्याना जिला पटियाला में मुकद्दमा नं. 87/17 दर्ज हुआ था, जिसमें माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से जमानत मिलने के बाद विजय कुमार को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। विजय कुमार से ए.एस.आई. बलबीर सिंह ने शामिल जांच करने के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत लेने का सौदा तय किया। 2000 रुपए पहले हासिल कर लिए और 3 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए विजीलैंस ब्यूरो के इंस्पैक्टर प्रितपाल सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने बलबीर सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मौके सरकारी और प्राईवेट गवाह उपस्थित थे। ए.एस.आई. को गिरफ्तार करने में ए.एस.आई. पवित्तर सिंह, ए.एस.आई. कुंदन सिंह, ए.एस.आई. राम स्वरूप, सी-2, शाम सुंदर, सी-2 कारज सिंह, सी-2 हरमीत सिंह और जनक राज ने अहम भूमिका निभाई।

Vaneet