फल विक्रेता से रिश्वत लेना ASI. को पड़ा महंगा, डी.जी.पी. ने किया बर्खास्त

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 01:51 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): सब्जी मंडी स्थित एक फ्रूट व्यापारी के दफ्तर से एक हजार रुपए लेने के मामले में थाना सदर में तैनात एक ए.एस.आई.गुलजार सिंह पर मामला दर्ज करने के बाद अब डी.जी.पी.दिनकर गुप्ता के आदेश पर उनको बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए एस.एस.पी.गौरव गर्ग ने बताया कि मामला उजागर होते ही इस मामले में जांच का निर्देश देते हुए ए.एस.आई.गुलजार सिंह को सस्पैंड कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस सेवा में इस तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूरा मामला सी.सी.टी.वी.कैमरे के फुटेज में हो गया था कैद गौरतलब है कि थाना मॉडल टाऊन पुलिस के समक्ष दी शिकायत में आढ़ती ने आरोप लगाया था जब उसका ट्रक भरवाईं रोड पर चौहाल के समीप पहुंचा तो उक्त ए.एस.आई.ने कफ्र्यू पास दिखाने को कहा। पास दिखाने पर कहा कि इसकी मियाद तो खत्म हो गई है तो उसे बताया गया कि कफ्र्यू की मियाद बढऩे पर इसे प्रशासन की तरफ से 3 मई तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद उक्त ए.एस.आई.दफ्तर पहुंच वाहन को जब्त करने की बात कहने लगा। जब फ्रूट व्यापारी के कारिंदे उसे केले देने की पेशकश की गई तो कहा नहीं सेवा पानी करो। बात पहले 2000 रुपए के बाद उसने 1000 रुपए लेने के बाद दफ्तर से निकल गया। इस दौरान पूरा वाक्या दुकान में लगे सी.सी.टी.वी.कैमरे की फुटेज में कैद हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News