बच्चों से उठक-बैठक करवाने वाले ASI की वीडियो हुई वायरल

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 05:38 PM (IST)

दीनानगर(कपूर): पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. सर्बजीत सिंह द्वारा 6 बच्चों से मारपीट करने, 200 उठक-बैठक करवाने तथा गलत शब्दों का प्रयोग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उक्त मामला बाल अधिकार सुरक्षा कमीशन पंजाब के ध्यान में आने पर विभाग ने उक्त ए.एस.आई. को सस्पैंड करवा दिया है।

बाल अधिकार सुरक्षा कमीशन पंजाब की सदस्य डा. ज्योति ठाकु र ने बताया कि ए.एस.आई. सर्बजीत सिंह जोकि खालड़ा (जिला तरनतारन) थाना में तैनात था, द्वारा 6 बच्चों से मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का मामला एक न्यूज चैनल के माध्यम से सामने आने पर उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ कमीशन के नोटिस में भी यह बात लाई, जिसके बाद उक्त ए.एस.आई. को सस्पैंड कर दिया गया।

Vaneet