सोनिया कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहें: बादल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 07:08 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से आग्रह किया है कि वो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने पद से इस्तीफा देने तथा 1984 के दंगों को लेकर लगे आरोपों का सामना करने को कहें। उन्होंने आज यहां कहा कि सज्जन कुमार की सजा ने यह साफ कर दिया है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं तथा दोषी को कांग्रेस आलाकमान तक बचा नहीं सकता। अब कमलनाथ तथा जगदीश टाइटलर जैसे लोगों की बारी है। जिन लोगों ने निर्दोष सिखों का कत्लेआम किया वे बच नहीं पायेंगे।

बादल ने कहा कि सज्जन कुमार के फैसले के बाद तो लोगों का न्यायपालिका में आस्था गहरी हुई है। उन्होंने न्यापालिका के इस फैसले की सराहना की और धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए बादल ने कहा कि यदि वो सिख विरोधी दंगों की जांच दोबारा न करवाते और विशेष जांच टीम गठित करने का आदेश न देते तो कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त इन लोगों को सजा न मिल पाती। कांग्रेस अब तक इन्हें बचाती रही है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस हाईकमान इस संवेदनशील मामले में कमलनाथ को पंजाब प्रभारी के तौर पर हटा सकती है तो अब मुख्यमंत्री क्यों बनाया। कानून के शिकंजे से कोई बच नहीं सकेगा। 

Vaneet