असम की महिला 7 करोड़ की हेरोइन सहित काबू, दिल्ली से आई थी पंजाब में सप्लाई देने

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 03:37 PM (IST)

खन्ना(बिपन,सुनील): डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता के दिशा निर्देशों पर पंजाब में चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के तहत खन्ना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 1 किलो 260 ग्राम हेरोइन समेत कथित आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। 

एसएसपी गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि एसपी (आई) जसवीर सिंह की अगुवाई में नारकोटिक्स सेल ने प्रिस्टाइन माल के बाहर स्पेशल नाकाबंदी की हुई थी। गोबिंदगढ़ की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार (टैक्सी) को शक के आधार पर रोका गया। कार को अमित मोंगिया निवासी बड़ेल थाना विकासपुरी नई दिल्ली चला रहा था। पिछली सीट पर ईवा दास बैठी थी। उसके पर्स की तलाशी लेने के लिए डीएसपी दीपक राय को मौके पर बुलाया गया। 

डीएसपी की हाजिरी में महिला कांस्टेबल ने जब पर्स की तलाशी ली तो इसके अंदर कोई चीज छिपाई मिली। जब पर्स खोला गया तो अंदर 1 किलो 260 ग्राम हेरोइन छिपाई हुई थी। पड़ताल में यह भी सामने आया कि आरोपी महिला ने ओला कैब दिल्ली से जालंधर के लिए की थी। उसका टैक्सी चालक से किसी प्रकार का कोई संबंध सामने नहीं आया। जिस पर चालक को छोड़ दिया गया।

 

Vaneet