विधानसभा चुनावः 80 फीसदी टीचर नहीं पहुंच पाएंगे स्कूल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 07:11 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): जिले के 80 फीसदी सरकारी स्कूल 20 जनवरी को बिना अध्यापकों के चलेंगे। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा 5466 अध्यापकों की रिहर्सल ड्यूटी लगाई जाने के मद्देनजर अध्यापक स्कूलों में नहीं पहुंच पाएंगे। ऐसी स्थिति में न तो विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई कल के दिन मुहैया होगी तथा न ही स्कूलों में अध्यापकों की रौनक नजर आएगी।

जानकारी अनुसार फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर से बड़े स्तर पर शिक्षा विभाग के अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। अध्यापकों द्वारा बार-बार कहे जाने के बाद भी इस बार भी अध्यापकों की ड्यूटी या अन्य विभागों के मुकाबले अधिक लगाई गई हैं। जिले में एलिमेंट्री अध्यापकों की संख्या 3200 के करीब है जिनमें से 1800 अध्यापकों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह 6 हजार के करीब सेकेंडरी अध्यापक हैं जिनमें से 3666 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। यह अध्यापक 20 जनवरी को रिहर्सल में व्यस्त होंगे। इस दौरान स्कूलों में अध्यापकों की संख्या महज 80 फीसदी रह जाएगी।

बताया जा रहा है कि कल के दिन विद्यार्थियों को न तो ऑनलाइन के जरिए पढ़ाई करवाई जाएगी तथा न ही स्कूलों में अपना पेंडिंग काम करते अध्यापक दिखाई देंगे। अध्यापकों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि हर वर्ष चुनावों में उनकी ड्यूटी लगा दी जाती है जबकि बाकी विभागों में भी कर्मचारी हैं उनकी क्यों नहीं ड्यूटी लगाई जाती। फीमेल स्टाफ अधिक होने बावजूद दूरदराज ड्यूटी लगाई जाती है।

उधर दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के प्रधान अश्विनी अवस्थी ने कहा कि हर बार अध्यापकों की चुनाव में ड्यूटी बड़े स्तर पर लगाई जाती हैं। इस दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई जहां प्रभावित होती है वहीं दूसरे विभागों के कर्मचारियों को छोड़ देते हुए शिक्षा विभाग के अध्यापकों को आगे किया जाता है। कोरोना महामारी में पहले ही अध्यापक वर्ग पॉजिटिव हो रहे हैं। दूसरा उनकी बड़े स्तर पर चुनावी ड्यूटी लगाई जा रही है। चुनावी ड्यूटी देने से अध्यापक मना नहीं करते परंतु सभी विभागों के कर्मचारियों की बराबर ड्यूटी लगाई जानी चाहिए। उधर दूसरी तरफ जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री राजेश शर्मा ने बताया कि एलिमेंट्री के 1800 अध्यापकों की ड्यूटी कल रिहर्सल पर लगाई गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila