विधानसभा चुनाव : ऑल इंडिया कांग्रेस ने 22 जिलों में नियुक्त किए 29 पर्यवेक्षक

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 12:49 PM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, चोपड़ा): ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 22 जिलों के लिए जिला स्तर पर 29 ए. आई.सी.सी. पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इन जिलों में से जिला जालंधर और लुधियाना के शहरी व देहाती क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक लगाए गए हैं जबकि गुरदासपुर, रूपनगर, मोहाली और मोगा में 2-2 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : आखिर रविदास समाज पर क्यों डाले जा रहे हैं डोरे ?

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सूची जारी करते हुए बताया कि पठानकोट के लिए रघुवीर वाली, गुरदासपुर के लिए मुल्ला राम व पंकज डोगरा, अमृतसर राजेश ललौटिया, तरनतारन शमशेर सिंह गोगी, जालंधर विकास उपाध्याय, जालंधर सिटी हार्दिक पटेल, कपूरथला श्रीबेला प्रसाद, नवांशहर मुरारी लाल मीणा, होशियारपुर तेजिद्र सिंह, लुधियाना शहरी अनिल चौधरी, लुधियाना देहाती जीतू पटवारी, फिरोजपुर भजन लाल जाटव, पटियाला धर्म सिंह छोकर, रूपनगर चौधरी राम कुमार और मुकेश बाखर, मोहाली राजेंद्र राणा और रजनीश खीमता, मानसा कन्हैया कुमार, बठिंडा के.वी. सिंह, मुक्तसर अशोक चंदना, फाजिल्का रूपा राम मेघवाल, संगरूर प्रमोद जैन भाया, मालेरकोटला फतेह मोहम्मद, फरीदकोट गोविंद राम मेघवाल, मोगा के लिए पुषिद्र भारद्वाज और बलदेव खोसला तथा फतेहगढ़ साहिब के लिए सुधीर शर्मा पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal