विधानसभा का सेशन 10 दिनों हेतु रखा जाए: संदोआ

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 06:10 PM (IST)

रूपनगर (विजय): रूपनगर से ‘आप’ विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने कहा कि कैप्टन सरकार लोगों के मसले सुनने के लिए भी तैयार नहीं है। जबकि समस्याओं का समाधान होना दूर की बात है। उन्होंने कहा कि 24 तारीख को होने वाला विधानसभा सेशन सिर्फ तीन दिन का रखा गया है और इन तीन दिनों में लोगों की समस्याओं पर नीतिगत चर्चा करने का समय पर्याप्त नहीं है

उन्होंने कहा कि गत विधानसभा सेशन में उनके द्वारा सरहिंद नहर में गिर रहे गंदे पानी का मसला उठाया गया है। लेकिन इस समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। समस्याओं पर सवाल-जवाब से डरते हुए इस बार विधानसभा सेशन तीन दिनों में समाप्त करने की योजना बनाई गई है। संदोआ ने कहा कि लोगों के मसले विधानसभा में उठा कर उनका समाधान किए जाने के लिए प्रतिनिधियों को चुना गया है और कैप्टन सरकार को चाहिए कि वह विधानसभा का सेशन कम से कम 10 दिनों का रखें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News