''पंजाबी भाषा'' को लेकर विधानसभा स्पीकर संधवा ने किया बड़ा दावा

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 09:35 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब (शमशेर सिंह डूमेवाल) : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि राज्य में पंजाबी भाषा का दर्जा ऊंचा रखने के लिए आगामी विधानसभा सत्र की पूरी कार्यवाही मातृभाषा पंजाबी में सुनिश्चित की जाएगी। पंजाब में लाइबरेरी अधिनियम बनाने की पहल की जाएगी। राज्य भाषा अधिनियम की धारा 5 में पंजाब विधानसभा में पारित कानूनों के अनुवाद का प्रावधान है, लेकिन पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण इसकी नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई और वर्तमान सरकार भी जल्द ही इस कार्रवाई को लागू करेगी।

विधानसभा स्पीकर संधवां ने कहा कि मातृभाषा से अलग होकर कोई भी व्यक्ति जीवन के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाबी की मजबूती के लिए यदि सरकार को राज्य भाषा अधिनियम में आवश्यक संशोधन करना पड़े तो किया जाएगा और नर्सरी से सैकेंडरी तक पंजाबी को अनिवार्य किया जाएगा।

पंजाबी प्रसार के लिए राज्य सरकार द्वारा 21 फरवरी को सार्वजनिक और निजी संस्थानों पर साइनबोर्ड लिखने के लिए गए निर्णय को पूरे राज्य में सराहनीय प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इस उद्देश्य की वास्तविक पूर्ति तभी होगी जब हम मातृभाषा का सम्मान करेंगे। अपने मूल कर्तव्यों में शामिल होकर हम अपनी नई पीढ़ी की आत्मा में अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम की ज्योति जलाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini