विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, पंजाब भवन के बाहर जबरदस्त हंगामा

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 01:02 PM (IST)

पंजाब/चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित की गई है। विपक्ष द्वारा पंजाब भवन के बाहर जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है। इस सत्र में हिस्सा लेने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक काले चोले पहनकर पहुंचे। आप विधायकों ने गले में तख़्तियां लटकाई हुई थीं, जिन पर लिखा था, "किसान-मजदूर की बात करें, खेती मसले का हल करें।" इस मौके पर नारेबाजी करते आप विधायकों की तरफ से पुतला भी फूंका गया। 

विधायकों ने केंद्र द्वारा पास किए बिल की कापियां भी जलाई गई। इसी के साथ कृषि कानूनों के खिलाफ सदन में बिल कल पेश होगा। कल सदन में विशेष सत्र की कार्यवाही 10 बजे शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि आज भी सदन की कार्यवाही एक घंटा देरी से शुरू की गई थी। इससे पहले सदन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित की गई थी। विशेष सत्र की शुरुआत 11 बजे की जानी थी।  

केंद्र सरकार की तरफ के पास केंद्रीय खेती कानूनों खिलाफ 19 अक्तूबर को बुलाए गए पंजाब विधानसभा का 2 दिन का विशेष इजलास आज से बुलाया गया था । इस इजलास दौरान खेती कानूनों खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने के आसार हैं।

 

 

Tania pathak