विधानसभा मतदानः मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने को लेकर रंधावा का बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 11:58 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब में अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने वाले नाम को लेकर कांग्रेस के अंदर चल रही खींचतान बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर वही व्यक्ति बिराजमान होगा, जिस पर परमात्मा की मेहर होगी। उन्होंने कहा कि 2 महारथियों की लड़ाई में तीसरे नेता का नंबर लगने बारे वह कुछ नहीं कहेंगे।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेसी उम्मीदवार को सता रहा टिकट कटने का डर, आजाद कैंडिडेट के रूप भरा नामांकन

जब उनको पूछा गया कि पिछली बार तो उनके नाम पर सहमति हो गई थी, रंधावा ने कहा कि यह ठीक है कि पिछली बार उनके नाम पर सहमति बन गई थी। कांग्रेस लीडरशिप ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मोहर लगाई और उन्होंने भी कांग्रेस लीडरशिप के फैसले को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनको सबसे बड़ा गृह विभाग सौंपा और गृह विभाग मिलने के बाद उनको भी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि 111 दिनों की सरकार के दौर में काफी काम हुए हैं और कई काम अभी किए जाने बाकी हैं। इनको आने वाले समय में पूरा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila