जेल का सहायक सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार, शर्मनाक कांड करते रंगे हाथों काबू
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 12:08 PM (IST)
लुधियाना (स्याल): सुरक्षा की परवाह न करते हुए जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सुखविंदर सिंह को पुलिस ने एलईडी में छुपाकर नशीले पदार्थ को ले जाते हुए गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट सिक्योरिटी जगजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी सहायक सुपरिटेंडेंट सुखविंदर सिंह, हवालाती फिरोजद्दीन व दीपक कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस, प्रीजन एक्ट की धारा के अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी से 84 ग्राम,121.71 ग्राम ब्राउन रंग का नशीला पदार्थ व 10 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। सहायक सुपरिटेंडेंट के ऐसे हथकंडे ने जेल अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

