फिलहाल 1 अप्रैल से बिजली की वर्तमान दरें ही जारी रहेंगी

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 09:58 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): अगले वित्त वर्ष के लिए राज्य में बिजली की नई दरें 31 मार्च से पहले तय नहीं हो पाएंगी। हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब स्टेट रैगुलेटरी कमीशन ये दरें 31 मार्च से पहले घोषित कर देगा क्योंकि पिछले वर्ष अक्तूबर माह में ये दरें निश्चित कर 1 अप्रैल, 2017 से लागू करने का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। कमीशन की चेयरपर्सन कुसुमजीत सिद्धू की अध्यक्षता में आदेश जारी किए गए हैं कि अगले वित्त वर्ष के लिए बिजली की दरें निश्चित करने का कार्य प्रगति पर है और इसमें अभी कुछ और समय लगेगा। 


यहां कमीशन के सदस्य एस.एस. सरना तथा अंजुली चंद्रा भी शामिल थे। आदेश में यह भी कहा गया है कि गत अक्तूबर माह में निश्चित की गई दरें इस वर्ष 31 मार्च तक प्रभावी रहने के आदेश दिए गए थे लेकिन नए वित्त वर्ष के लिए दरें अभी निश्चित नहीं की जा पा रही हैं इसलिए आगामी 1 अप्रैल से नए आदेश जारी होने तक विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों के लिए वर्तमान दरें ही प्रभावी रहेंगी। कमीशन ने एक अन्य आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि पावरकॉम के अलावा अन्य स्रोतों से ओपन एसैस प्रणाली से प्राप्त की जाने वाली बिजली पर कमीशन द्वारा चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए मंजूर एडीशनल सरचार्ज की दरें भी आगामी 1 अप्रैल से लागू रहेंगी।

Punjab Kesari