राजीनामे समय पत्नी ने पति को किया जलील, थाने में फिर जो हुआ मंजर देख कांप गए सब

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 12:32 PM (IST)

तरनतारन : थाने में विवाद की सुनवाई के दौरान पत्नी द्वारा अपमानित करने पर पति ने जेब से जहरीली दवा निकालकर पी ली, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थाना सिटी की पुलिस ने मृतक की मां के बयानों के आधार पर बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बलविंदर कौर पत्नी मेघ सिंह निवासी मोहल्ला रोडूपुरा ने बताया कि उसके बेटे मनजीत सिंह की शादी करीब अढ़ाई साल पहले अंबाला निवासी हीना वर्मा के साथ हुई थी।

PunjabKesari

कुछ समय बाद हिना वर्मा का पति मनजीत से झगड़ा होने लगा। करीब 5 माह पहले वह मनजीत सिंह से झगड़ा कर मायके चली गई और करीब 15 दिन पहले रात 12 बजे बिना बताए घर लौट आई। इसके करीब 10 दिन बाद हिना का अपने पति से फिर झगड़ा शुरू हो गया, जिसे समधी सुनील सुगंध फोन पर उकसाता था। इस विवाद को लेकर हिना वर्मा ने मनजीत के खिलाफ थाना सिटी में शिकायत दी थी, जिसकी सुनवाई के लिए 1 अगस्त को थाने में बुलाया गया था। इस दौरान मनजीत सिंह के अलावा अन्य रिश्तेदार व हिना भी थाने में मौजूद थी, जिसने पति मनजीत सिंह को काफी अपमानित किया, जिसे वह सहन न कर सका और जेब से जहर निकालकर पी लिया।

इसके बाद मनजीत सिंह को तुरंत तरनतारन के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मनजीत सिंह की मां और परिजन एस.एस.पी. से न्याय की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि मनजीत की मौत के बाद हिना वर्मा पुलिस को सूचना दिए बगैर फरार हो गई। इस संबंध में डी.एस.पी. सिटी तरसेम मसीह ने बताया कि मृतक की मां के बयान पर बहू हिना वर्मा और समधी सुनील सुगंध के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News