ISI के पूर्व चीफ ने कहा, ''काश पाकिस्तान में भी वाजपेयी जैसा नेता होता''

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 09:23 AM (IST)

अमृतसर(कक्कड़): पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रियता को देश की जनता ने तो माना ही है, वहीं सरहद पार भी वाजपेयी की तारीफ हो रही है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. के पूर्व चीफ मोहम्मद असद दुर्रानी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि काश पाकिस्तान में भी वाजपेयी जैसा नेता होता।

उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के जो भी प्रयास किए वे तारीफ के काबिल हैं।दुर्रानी ने ये बातें पुस्तक ‘द स्पाई क्रॉनिकल्स’ के विमोचन के कार्यक्रम में कही, जहां पर भारतीय इंटैलीजैंस एजैंसी रॉ के पूर्व प्रमुख ए.एस. दुलात भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसा एक कवि और दार्शनिक पाकिस्तान के लिए बेहतर प्रधानमंत्री साबित होता और गौर रहे कि वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी बस लेकर लाहौर गए थे और वह आज तक लाहौर डैक्लेरेशन के तौर पर जाने जाते हैं। उस समय नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। यह भी पता चला है कि पाक का अधिकतर राजनीतिक बुद्धिजीव वर्ग अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन से बहुत प्रभावित है।

Vatika