कड़कती दोपहर में ATM को लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 02:41 PM (IST)
संगरूर - शहर के मध्य में स्थित संगरूर के बस स्टैंड में लगे ए.टी.एम में आज दोपहर अचानक आग लग गई और एटीएम जलकर राख हो गया। अचानक आग लगने से बस स्टैंड में यात्रियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। ए.टी.एम को लगी आग पास में लगती समाचार एजेंसी अखबार और किताबों की दुकान तक फैल गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक ए. टी. एम जलकर राख हो चुका था।
मौके पर पहुंचे एक्सिस बैंक के मैनेजर विशाल मित्तल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे बैंक का ए.टी.एम बस स्टैंड पर लगा हुआ था और करीब 12:15 बजे उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया कि ए. टी. एम को आग लग गयी है। जब वह मौके पर पहुंचा तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ चुकी थी और उसने आग पर काबू पा लिया था।
उन्होंने बताया कि इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ए. टी.एम कैश के बारे में पूछने पर मैनेजर ने बताया कि ए. टी. एम नकदी के बारे में उनकी निजी कंपनी की टीम आएगी और वह जांच के बाद ही आग लगने के कारण और नुकसान के बारे में बता सकेगी।