13 मिनट में ए.टी.एम. उखाड़ा, 23.59 लाख किए चोरी

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 10:50 AM (IST)

पक्खोवाल(स.ह.): स्थानीय बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगा ए.टी.एम. लूटेरे उखाड़कर ले गए, जिसमें लगभग 23.59 लाख रुपए थे। जानकारी के अनुसार ए.टी.एम. रूम को हर रोज की तरह शटर लगाकर ताला लगाया गया था। रात करीब 2 बजे 5 लुटेरों ने गैस कटर से ताला काटकर औजारों से मशीन उखाड़ ली और उसे एक कार में लेकर फरार हो गए।

भारतीय स्टेट बैंक शाखा पक्खोवाल के मैनेजर गुरचरण सिंह प्रेमी ने बताया कि ए.टी.एम. में लगभग 23.59 लाख रुपए थे। सी.सी.टी.वी. कैमरों में रिकार्ड हुई फुटेज से पता लगा कि इस घटना को अंजाम देने में लुटेरों ने सिर्फ 13 मिनट  ही लगाए। मौके पर पहुंचे लुधियाना देहाती के एस.एस.पी. संदीप गोयल ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए कार्रवाई आरंभ कर दी है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी जांच के लिए पहुंची हुई थी। 

Edited By

Sunita sarangal