चोरों ने ATM तोड़ 40 लाख उड़ाए,घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 08:17 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(जज्जी/बख्शी): सरहिंद-पटियाला रोड पर पड़ते गांव रूड़की के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  की  ब्रांच के  ए.टी.एम.  को  तोड़ चोर लगभग 40 लाख रुपए ले गए। 

निजी कंपनी  के पास था नकदी डालने का ठेका

जानकारी के मुताबिक एस.बी.आई. ने एक निजी कंपनी को ए.टी.एम. मशीन में नकदी डालने का ठेका दिया हुआ है। इस संबंधी कंपनी के कैश अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि उक्त मशीन में बीते 2 अगस्त को 30 लाख रुपए, 5 अगस्त को 15 लाख रुपए और 6 अगस्त को 20 लाख रुपए की नकदी डाली गई थी जोकि कुल रकम 65 लाख रुपए बनती है। जबकि सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज अनुसार चोरों ने गत रात्रि लगभग अढ़ाई बजे मशीन तोड़कर  लगभग  40  लाख  रुपए  की  चोरी कर ली है।

पुलिस ने  सी.सी.टी.वी. फुटेज लेकर चोरों की तलाश शुरू की

घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. जांच जसविंदर सिंह टिवाणा, डी.एस.पी. रमिंदर सिंह काहलों, थाना मुल्लेपुर के एस.एच.ओ. मनप्रीत सिंह दयोल पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही सी.सी.टी.वी. कैमरों से भी फुटेज लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। 

swetha