गैस कटर से ए.टी.एम. तोड़कर लाखों लूटने वाले लुटेरे काबू

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 02:14 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पुलिस थाना तिब्बड़ अधीन गांव सिद्धवा में जुलाई महीने पंजाब एंड सिंध बैंक की एटीएम मशीन को गैस कटर के साथ काट कर लाखों रुपए लूटने वाले लुटेरे पुलिस ने काबू कर लिए हैं। जानकारी देते हुए थाना तिब्बड़ के प्रमुख हरमिन्दर सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को सुबह 3:30 बजे अज्ञात लुटेरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर के साथ काट कर इस में से करीब 2 लाख 36 हजार 500 रुपए चोरी कर लिए थे। सीसीटीवी फुटेज से बात सामने आई थी कि चोर सफेद रंग की पुराने मॉडल वाली डिजायर कार पर आए थे, जिन्होंने 3:30 बजे से 3:45 बजे के करीब इस वारदात को अंजाम दिया। 

पुलिस की तरफ से अज्ञात लुटेरों के खिलाफ पर्चा दर्ज करके इनकी तालाश की जा रही थी। इन लुटेरों ने 20 अगस्त को जालंधर देहाती के पुलिस थाने आदमपुर अधीन ड्रोली कलां में भी ए.टी.एम. तोड़ कर करीब 4 लाख रुपए की नगदी लूट ली जिस के बाद आदमपुर थाने की पुलिस ने इन चोरों का पता लगा कर 4 आरोपियों को काबू कर लिया जब कि इन का 5वां आरोपी फरार है। आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह पुत्र बूड़ सिंह निवासी भूरा गौना थाना खेमकरन हाल निवासी मकान नंबर 1037 दशमेश नगर तरनतारन रोड अमृतसर, सविन्दर सिंह उर्फ टीटू पुत्र अमरीक सिंह, दलजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुखदेव सिंह, चरनजीत सिंह उर्फ नन्दू पुत्र रणजीत सिंह सभी निवासी मकान नंबर नंबर 27 दविन्दर नगर तरनतारन रोड के रुप में हुई है। यह आरोपी अमृतसर में गुरु नानकपुरा मुहल्ले की गली नंबर 7 में किराए पर रहते थे। इन का पांचवा साथी शंकर अभी फरार है जिस की तालाश जारी है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Content Writer

Tania pathak