जालंधर के इस रेलवे स्टेशन पर माहौल तनावपूर्ण, जांच में  जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 02:35 PM (IST)

आदमपुर (दिलबागी, ​​चांद) :आदमपुर के खुर्दपुर रेलवे स्टेशन की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे पाए गए, जिससे काफी दहशत का माहौल बन गया। आज सुबह इनका पता चला और रेलवे पुलिस को सूचित किया गया, जिसकी रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारों पर काला रंग पोतकर उन्हें मिटा दिया।

khalistan slogan

मौके पर पहुंचे आदमपुर थाना प्रमुख हरदेव प्रीत सिंह ने बताया कि जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। इससे पहले रेलवे पुलिस ने इसे मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News