हैवान बने आरोपियों ने बेजुबान गायों पर ढाया कहर, भारी रोष

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 12:19 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : गोकशी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सरहिन्द पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सबंधी एसपीडी राकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरदेव सिंह के बेटे निक्सन कुमार निवासी पक्का बाग रोपड़ ने शिकायत दी थी कि वह गौवंश रक्षा दल पंजाब के अध्यक्ष हैं। उनका संगठन आकस्मिक गौहत्या और गौहत्या को रोकने के लिए काम करता है। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरहिंद नहर के गांव आदमपुर नहर पुल से लेकर गांव नवीपुर की ओर जाने वाली कच्ची पटरी पर गायों का वध किया जा रहा है और गाय का मांस अलग-अलग इलाकों में बेचा जा रहा है। 

जब वह गत रात करीब एक बजे अपनी गाड़ियों में सवार होकर नहर पुल आदमपुर से नबीपुर साइड के कच्चे रास्ते पर जा रहे थे। तभी सामने से नबीपुर की ओर से एक कार आई। जब वे उसे रोकने लगे तो उक्त कार के चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। उक्त कार में सवार लोगों ने फायरिंग भी कर दी और कार को सरहंद की ओर भगा ले गये। उनकी गाड़ी से टकराने के कारण उसकी नंबर प्लेट गिर गई। जिसका नंबर DL-9CA डबलयु-3278 था। तभी उन्होंने नहर की पटरी पर थोड़ा आगे जाकर देखा तो कुछ गायें कटी हुई थीं। 

थाना सरहंद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 299, 196, 325 तथा 109 पंजाब गौ अधिनियम की धारा 8 और पंजाब पशु अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होने बताया कि 7-8 गौवंशों को बरामद कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उन्होने मांग की कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन इस घिनोने कार्य के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा संघर्ष किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News