निहंग प्रमुख पूहला के डेरे पर रणिया ने किया हमला, फायरिंग में 3 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 04:08 PM (IST)

बाबा बकाला साहिब (अठौला): मरहूम निहंग प्रमुख अजीत सिंह पूहला के डेरे पर सुबह करीब 3.30 बजे निहंग रणजीत सिंह रणिया ने डेरे पर कब्जा करने की नीयत के साथ हमला किया, जिसमें दोनों पक्षों में गोलियां चलने से 3 निहंग सिंह घायल हो गए। इसके उपरांत डी.एस.पी. हरकृष्ण सिंह व एस.एच.ओ. बिक्रमजीत सिंह ब्यास भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और पुलिस ने निहंग रणजीत सिंह रणिया व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

घायलों को सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब में दाखिल करवाया गया और उनको गंभीर रूप में घायल होने के कारण अमृतसर रैफर कर दिया। उप-पुलिस कप्तान हरकृष्ण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि निहंग रणजीत सिंह रणिया पुत्र नाजर सिंह, निवासी बसरावा (गुरदासपुर) ने अपने दूसरे साथियों सहित निहंग अजीत सिंह पूहला के बाबा बकाला साहिब डेरे पर कब्जा करने की नीयत के साथ हमला कर दिया, जिस पर दोनों पक्षों में चली गोली दौरान 3 निहंग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रणजीत सिंह रणिया सहित 7-8 अन्य निहंगों को गिरफ्तार किया है, बाद में एस.पी.डी. शैलिन्द्र शैली भी मौके पर पहुंचे। डी.एस.पी. हरकृष्ण सिंह की जानकारी के अनुसार पुलिस ने निहंग अजीत सिंह पूहला के भांजे दिलप्रीत सिंह डिप्पी के बयानों पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि किसी घायल निहंग सिंह की मौत हो गई है। 

फ्लैश बैक 
वर्णनयोग्य है कि निहंग अजीत सिंह पूहला पर सन् 2008 अगस्त में कुछ कैदियों ने अमृतसर जेल में ही कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल आग लगा दी थी, जिस कारण अगस्त माह को पी.जी.आई. चंडीगढ़ में मौत हो गई थी। बाबा बकाला साहिब में स्थित डेरे में उन की माता सुरिन्दर कौर, बहन परमजीत कौर और भांजे दिलप्रीत सिंह रहते थे, निहंग रणजीत सिंह रणिया और निहंग अजीत सिंह पूहला के पारिवारिक सदस्यों दौरान डेरे की मालकी संबंधी अदालती केस चल रहा था। निहंग रणिया के अनुसार इस डेरे बारे अदालत द्वारा उसके हक में फैसला हो चुका है, जबकि पारिवारिक मैंबर इस दावे को झुठला रहे हैं।

Vatika