घर में घुस युवकों ने दिया इस वारदात को अंजाम, FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 06:21 PM (IST)

गुरुहरसहाय : गुरुहरसहाय के अंतर्गत आते गांव सोहनगढ़ रत्तेवाला में एक व्यक्ति और उसके परिवारिक सदस्यों की मारपीट कर, घर के सामान की तोड़फोड़ करने और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में थाना गुरुहरसहाय पुलिस ने 8 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में राज कुमार पुत्र जुगराज सिंह निवासी सोहनगढ़ रत्तेवाला ने बताया कि आरोपी दीपू पुत्र करनैल सिंह, आकाश पुत्र जस्सा, गोरा पुत्र जग्गा, गोपी पुत्र करनैल सिंह, पीता पुत्र हरजिंदर सिंह, सुक्खा उर्फ ​​ज्ञानी पुत्र नैब सिंह, हरजिंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी सोहनगढ़ रत्तेवाला और गुरप्रीत सिंह निवासी बुट्टर जिला श्री मुक्तसर साहिब ने मिल कर उसके घर में दाखिल होकर उसे और उसके परिवार पर हमला किया, घर के सामान की तोड़फोड़ की और जाते समय जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गए।     

राज कुमार ने बताया कि उसका इलाज गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में चल रहा है। रंजिश यह है कि उसने आरोपियों से पैसे लेने थे और इस रंजिस के कारण उसके और उसके परिवार पर हमला किया गया। इस मामले की जांत कर रहे सहायक थानेदार नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News