महिला एडिशनल सेशन जज पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 12:36 PM (IST)

अमृतसर : रणजीत एवेन्यू में सैर कर रही महिला एडिशनल जज पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अचानक ही हमला कर दिया। इस पर जब महिला जज ने डटकर मुकाबला किया तो आरोपी तुरंत ही मौके से फरार हो गया। इस संबंध में रणजीत एवेन्यू पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज करते हुए इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले को लेकर खासी तवज्जो दे रही है और इस मामले हर एंगल से देख रही है। पुलिस काफी तत्परता से इलाके के सी.सी.टी.वी. फुटेज की काफी बारीकी से खंगाल रही है। पुलिस ने महिला जज का मेडिकल भी करवाया है।

जानकारी अनुसार महिला जज ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 5 बजे के लगभग रणजीत एवेन्यू एरिया की पार्क में सैर कर रही थी। इसी दौरान ही पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति आया और उन पर हमला करते हुए उनका गला दबा किया। हमले के दौरान महिला जज ने काफी हौंसला दिखाते हुए जब आरोपी की डटकर मुकाबला किया और शोर मचाया तो आरोपी तुरंत ही घने कोहरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। महिला जज ने दी गई शिकायत में बताया है कि सड़के सुबह होने से घने कोहरे के कारण वो आरोपी की चेहरा ठीक से पहचान नहीं पाई और जब तक वे संभलती, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने एक जज से संबंधित मामला होने पर काफी तत्परता दिखाई है और इलाके से सभी सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है। यह भी पता चला है कि जज से मामला घटित होने से इस केस को पुलिस के कुछ आला अधिकारी भी दखल दे रहे है।

क्या कहते हैं थाना इंचार्ज

थाना रमजीत एवेन्यू के इंचार्ज इस्पेक्टर रोबिन हंस ने बताया कि पुलिस ये भी पता कर रही है कि उक्त हमलावर व्यक्ति कहीं उनके केस से जुड़ा तो नहीं है या फिर हमलावर ने किसी अन्य मकसद से उन पर हमला किया है।

लूटपाट करने वालों की बनी साफ्ट टारगेट

रणजीत एवेन्यू में लूट पाट की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसके अलावा रणजीत एवेन्यू का एरिया वाहन चोरी के मामलों को लेकर पहले से जिले भर में अव्वल नम्बर पर है और जहां पर प्रतिदिन ही काफी वाहन चोरी होते हैं। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि पुलिस अधिकांश मामलों को दर्ज करने से कतराती है और चोरी होने वाले वाहन मालिक से एक शिकायत पत्र लेकर अपनी ड्यूटी पूरी कर लेती है। रणजीत एवेन्यू इलाकों की पार्कें लूटपाट करने वालों की साफ्ट टारगेट बनी हुई है और पुलिस भी इस सब मामलों से अनभिज्ञ नहीं है, परंतु इसके बावजूद वो इन पार्कों में अपनी नफरी को बढ़ा नहीं रही है। इससे लूटेरों के हौंसले बुलंद हैं और अपराधी तत्व इन पार्कों में वारदातों के सरअंजाम कर फरार हो जाते हैं। 

इन मामलों को लेकर पुलिस सिर्फ केस दर्ज तक ही सीमित रहती नजर आ रही है। रणजीत एवेन्यू इलाके की बी ब्लाक स्थित बेअंत सिंह पार्क व सी ब्लाक के पास आनंद पार्क इसकी प्रमुख उदाहरण है। पंजाब केसरी ने इस प्रति विगत माह भी विशेष स्टोरी प्रकाशित की थी, जिसमें आनंद पार्क व इसके आस-पास एरिया में कानून की सरेआम ही धज्जियां उड़ने के अलावा वाहन चोरी होने के मामले को प्रमुख्ता से उठाया था, परंतु शायद पुलिस प्रशासन इस प्रति गंभीर नहीं है और ये मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash