जालंधर के इस इलाके में जबरदस्त हंगामा, JE सहित अन्यों पर जानलेवा हमला
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:57 PM (IST)
जालंधर (सोनू): जालंधर के किशनपुरा में जेटिंग मशीन से सीवरेज की सफाई कर रहे निगम के कर्मचारियों पर तेजधार हथियारों से हमला कर देने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार नगर निगम के जे.ई. सहित कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वह सीवरेज की सफाई करने के लिए इलाके में काम कर रहे थे। इस दौरान गाड़ी साइड करने को लेकर इलाके में रहने वाले बाप-बेटे ने बहसबाजी करनी शुरू कर दी और फिर तेजधार हथियारों से उन पर और उनके कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
इस हमले के बाद मौके पर नगर निगम की सभी जत्थेबंदिया इकट्ठा हो गई। वहीं निगम कर्मचारियों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी गई और पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में मौके पर काफी हंगामा भी हुआ। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम के सफाई डिपार्टमेंट के जे.ई. सुनील कुमार उर्फ सोनू ने बताया कि उन्हें वार्ड नंबर 74 से सीवरेज ब्लाक होने की शिकायत मिल रही थी। इसे लेकर वह आज जेटिंग मशीन से सीवरेज की सफाई करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह सीवरेज की सफाई कर रहे थे कि तभी वहां से गुजर रहे बाप-बेटा गाड़ी साइड करने को लेकर उनके साथ बहस करने लगे। फिर वह घर से तेजधार हथियार लेकर आ गए और उन पर व उनके कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
इस संबंध में जानकारी मिलते ही ए.सी.पी. नॉर्थ ऋषभ भोला पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। ए.सी.पी. ने उन्हें बताया कि उन्हें नगर निगम कर्मचारियों पर हमले की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर हालातों को काबू किया। उन्होंने कहा कि जो भी बयान आते हैं उसे आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here