विधायक मानूके पर जानलेवा हमले की कोशिश

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 11:15 AM (IST)

लुधियाना: जगराओं से आम आदमी पार्टी की विधायक सरबजीत कौर मानूके पर जगराओं से पहले पड़ते चौकीमान के पास जानलेवा हमले की कोशिश का समाचार प्राप्त हुआ है। थाना चौकीमान के इंचार्ज गुरदीप सिंह ने बताया कि विधायक मानूके किसी काम के सिलसिले में यहां आई थीं।

उन्होंने पुलिस को दी मौखिक शिकायत में बताया कि उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की गई है। हमने मौके पर पुलिस फोर्स भेजी लेकिन वहां पर कोई हमलावर मौजूद नहीं था। सूत्रों के अनुसार विधायक मानूके ने आरोपियों की गाड़ी का नंबर भी पुलिस को दिया है। विधायक मानूके से इस संबंध में बात करने के लिए उनके मोबाइल फोन पर संपर्र्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर बंद आ रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News