Himachal में पंजाबी NRI Couple पर हमले के मामले में नया मोड़

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 09:54 AM (IST)

पंजाब डेस्कः जिला चम्बा के डलहौजी खजियार में एक NRI दम्पति पर हुए हमले से संबंधित घटना को लेकर अमृतसर में कपल द्वारा जीरो  FIR दर्ज करवाने की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री ने मामले की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस को संबंधित मामले की विस्तृत जांच करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में खजियार में कुछ लोगों ने एक स्पेनिश-पंजाबी जोड़े पर हमला किया था। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य पुलिस अमृतसर पुलिस स्टेशन से आने वाली जानकारी के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करेगी। उन्होंने सोमवार को शिमला में कहा कि राज्य के लोग अपनी सादगी और नर्म स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News