गाड़ी के बोनट पर पी रहे थे शराब, रोका तो पुलिसकर्मियों का पीट कर किया बुरा हाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 10:34 AM (IST)

भूंगा /गढ़दीवाला (भटोआ): कोरोना महामारी के कारण सरकार की तरफ से रात का कर्फ़्यू लगाया गया है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। पुलिस पार्टियां शाम 7 बजे से अपनी गश्त तेज़ कर देती हैं कि लोग कर्फ़्यू का उल्लंघन न कर सकें। पुलिस चौकी भूंगा के इंचार्ज ए.एस.आई. राजविन्दर सिंह पुलिस पार्टी समेत अड्डा दुसड़का में लगाऐ नाके दौरान मौजूद थे। रात 10 बजे के करीब शराब ठेका नज़दीक 15 लड़के गांड़ी के बोनट पर बैठकर शराब पी रहे थे।

पुलिस की तरफ से उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा गया परन्तु नशे में धुत नौजवानों ने पुलिस पार्टी पर तेज़धार हथियारों से हमला कर दिया। जिसके साथ पुलिस चौकी भूंगा के इंचार्ज राजविन्दर सिंह, होमगार्ड जवान सुरिन्दर सिंह और गुरपाल सिंह गंभीर ज़ख्मी हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल भूंगा दाख़िल करवाया गया है।पुलिस पार्टी का हालचाल पूछने के लिए जिले के एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल, डी.एस.पी. टांडा दलजीत सिंह गाल, थाना हरियाणा के एस.एच.ओ. हरगुरदेव सिंह, थाना गढ़दीवाला एस.एच.ओ.बलविन्दरपाल और अन्य उच्च अधिकारी सरकारी अस्पताल पहुचे। इस मौके डी,एस.पी. दलजीत सिंह ने कहा कि 4-5 अरोपी पकड़ लिए हैं और अन्यों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द ही काबू करके उनके ख़िलाफ़ बनती कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

Vatika