मुक्तेश्वर मुक्ति धाम के दर्शनों को जा रही श्रद्धालुओ की बस पर हमला, चालक घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 11:58 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): महादेव सेवा दल सैक्टर-32 की तरफ से सावन मास के पहले सोमवार को समराला के गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (चहलां) के दर्शनों को भेजी बस पर कार सवार 4 अज्ञात लोगो ने हमला करके बस के शीशे तोड़ दिए। मुक्तेश्वर मुक्ति धाम प्रांगण से कुछ दूरी पर हुए हमले में बस का चालक घायल हो गया। हमलावर पी.बी.08, बी. वी 2024 नंबर की कार पर सवार होकर आए थे। महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने थाना अज्ञात हमलावरो के खिलाफ थाना समराला में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने हिन्दू धर्म के आस्था के प्रतीक भोलेनाथ के पावन स्थल मुक्तेश्वर मुक्ति धाम के दर्शनों के लिए पहुंची संगत पर हुए हमले को हिन्दू धर्म की आस्था व सनातन संस्कृति पर हमला बताते हुए कहा कि हिन्दू विरोधी ताकतें धार्मिक यात्रा में विघ्न डालकर पंजाब की शांति को भंग करने के प्रयत्न कर रही हैं मगर महादेव सेवा दल द्वारा सावन मास के हर सोमवार को यात्रा निर्विघ्न जारी रहेगी। महादेव सेवा दल के उपाध्यक्ष जतिन्द्र गोरियन व पंकज गिल्होत्रा ने कहा धार्मिक यात्रा पर सोमवार को हुए हमले के बाद भी श्रद्धालुओं में अपने इष्ट देव भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा में बढ़ौतरी हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here