पंजाब के You tuber पर Attack, जान बचाने के लिए पहली मंजिल से कूदा और..

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 02:06 PM (IST)

पंजाब डेस्कः खन्ना की एजुकेशन हब जी.टी.बी. मार्कीट में सोशल मीडिया प्रोमोटर पर हमला करने और फिर जान बचाने के मकसद से पहली मंजिल से नीचे कूदने के मामले में पुलिस ने घायल सोशल मीडिया प्रमोटर दलजीत सिंह के बयानों पर लाडी, धुम्मा और 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

अमलोह के गांव घुटींड के रहने वाले दलजीत सिंह ने बताया कि उसने एक बाइक खरीदी थी। लेकिन बाइक उसे पसंद नहीं थी तो बाइक बेचने वालों ने उसे बस स्टैंड के पास बुलाया। पहले उसे बाइक ठीक कराने को कहा गया तो वह एक दुकान पर चले गए। वहां से उसे तहसील कॉम्पलैक्स ले गए। तहसील कॉम्पलैक्स में उसके साथ हाथापाई की गई। वहां से वह बचकर जी.टी.बी. मार्कीट आया। 

उसके पीछे ही हमलावर तेजधार हथियार लेकर आ गए। उस पर हमला करने लगे तो उसने जान बचाने के लिए पहली मंजिल से छलांग लगा दी। एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह ने कहा कि घायल के बयान दर्ज करके केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। 

Content Writer

Vatika