Firing से दहला पंजाब का यह इलाका, बाइक सवार युवक पर चली गोलियां
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 07:12 PM (IST)
तरनतारन (रमन) : आज शाम स्थानीय मोहल्ला गुरु का खूह में अपने घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को चार अज्ञात व्यक्तियों ने सरेआम जान से मारने की नीयत से गोलियां मारकर घायल कर दिया। इस दौरान युवक को चार गोलियां लगीं, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। वहीं वारदात की सूचना मिलने पर एस.पी. इन्वेस्टिगेशन अजय राज सिंह और डीएसपी सिटी कमलमीत सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे कवलजीत सिंह, पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गुरु का खूह, ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था, तो गुरु का खूह मोड़ के पास मोहल्ले के चार व्यक्तियों ने उस पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। कवलजीत सिंह ने बताया कि हमलावरों के पास पिस्तौल थी, जिससे उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोलियां उसकी टांग में लगीं और एक गोली उसकी पैंट की जेब में रखे मोबाइल पर जाकर लगी। हमले का कारण मोहल्ले में नशे (चिट्टा) की बिक्री को रोकना बताया जा रहा है। कवलजीत सिंह ने बताया कि मोहल्ले के निवासी बंत सिंह को कई बार चिट्टा बेचने से रोकने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं माना। बंत सिंह ने जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं।
वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एस.पी. इन्वेस्टिगेशन अजय राज सिंह और डीएसपी सिटी कमलमीत सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। घायल कवलजीत सिंह के भाई के बयान के आधार पर थाना सिटी तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया गया है।