अटारी बॉर्डर पर विस्पी खराड़ी ने बनाया World Record, हो रहे चर्चे

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 04:28 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): पूरे विश्व में भारत के ऑयरन मैन के रुप से विख्यात मार्शल आर्टिस्ट एव फिटनेस ऑयकॉन विस्पी खराड़ी ने जेसीपी अटारी बॉर्डर पर हजारों दर्शकों के सामने 522 किलो के हरक्यूलेस पिल्लर रोककर एक बार फिर से विश्व रिकार्ड बना दिया है। 

सेना की 54 ब्रिगेड की तरफ से यह समागम आयोजित किया गया था जहां विस्पी खराड़ी ने यह रिकार्ड बनाया है। विस्पी खराड़ी की बात करें तो वह इससे पहले भी कई विश्व रिकार्ड बना चुके हैं और इस बार उन्होंने अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया जो कि मार्च 2025 में बनाया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News