Jalandhar : फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 07:45 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि जालंधर की देहात पुलिस ने फर्जी तरीके से करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर प्रापर्टी डीलर सहित 3 लोगों को काबू किया है। पता चला है कि आरोपी नकली दस्तावेजों का प्रयोग कर करीब 10 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को पंजीकृत करवाने के प्रयास में थे, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 लोगों को दबोच लिया है।  गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दलजीत सिंह निवासी कल्याणपुर, गुरप्रीत सिंह निवासी सिद्धमुत्सदी थाना नूरमहल, और जयराम निवासी स्वामी लाल जी नगर बूटा मंडी जालंधर के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना फिल्लौर में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

इस बारे जानकारी देते जालंधर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि खूफिया सूचना के आधार पर उक्त गिरफ्तारियां हुई हैं। आरोपी बहादुरक बा गांव भाटिया में 10 एकड़ जमीन का फर्जी तरीके से मालिकाना हक हासिल करने की योजना बना रहे थे। आरोपियों ने जाली आधार कार्ड बना रखे थे, जिसके आधार पर जमीन को हथियाने की कोशिश में थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News