Punjab : भाई से मिलने आई युवती के साथ हो गड़ा कांड, हैरान कर देने वाली घटना
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 07:19 PM (IST)

राजपुरा (चावला): राजपुरा में एक युवती को नशीली चीज पिलाकर दुष्कर्म की कोशिश की गई है। जिसके बाद दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लड़की ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी यादविंदर सिंह वासी मैणं थाना पसियाणा वासी युवक के साथ दोस्ती हो गई थी और वह बीते दिन अपने भाई से मिलने जब पंजाबी यूनिवर्सिटी आई हुई थी तो उसे उक्त युवक ने फोन कर कहीं पर कॉफी पीने के लिए कहा और वह राजपुरा के नजदीक प्राइस हब में चले गए। वह कॉफी पीने के बाद बाथरूम गई फिर वह गाड़ी में बैठ कर राजपुरा में एक ढाबे पर और जहां पर उक्त युवक ने उसे कॉफी में नशीली चीज पिला कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पुलिस ने लड़की के बयानों पर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।